जिला देवरिया नगर पंचायत हेतिमपुर में स्थित छोटी गंडक नदी के तट पर दशहरा समाप्त होने के अवसर पर समस्त जितने भी पंजीकृत मूर्तियां थी उन्हें आज विसर्जन के लिए लाया गया।
लेकिन आभार देना चाहिए देवरिया के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट महोदया को दिव्या मित्तल जी को जिन्होंने इस तरीके से आयोजन किया और पूरा नियम व कार्य कानून के साथ विसर्जन संपन्न हो रहा है, बताते चलें कि देवरिया डीएम महोदया दिव्या मित्तल जी को आभार, देवरिया प्रशासन को धन्यवाद , हेतिमपुर चौकी प्रभारी श्री दीपक सिंह जी को धन्यवाद जिन्होंने अपने कर्तव्य को खूब निष्ठा व एकता के साथ निभाया, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, क्योंकि यह सभी लोग बधाई के योग्य हैं ऐसे में कोई भी अगर राष्ट्र विकास करता है तो सबसे पहले एक नागरिक को जिम्मेदार लेना चाहिए उसे विकास के लिए तो निश्चित तौर पर इस तरीके से जिला अधिकारी से लेकर एक-एक अधिकारी गाने जिस तरीके से अपना योगदान दिया इस कानून प्रशासन और व्यवस्था को एक भाव में लाने के लिए सभी को आभार व धन्यवाद।
अजय कुमार पांडेय कुशीनगर।। गोबरी यादव कुशीनगर।।