अमेठी। आज जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा त्यौहारों दुर्गा पूजा, दीवाली एवं छठ पूजा के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद भ्रमण के दौरान थाना
क्षेत्र जायस/कस्बा जायस में आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाये रखने हेतु पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं आम जनमानस से आपस में प्रेम-सौहार्द बनाए रखने व आपस में मिलजुलकर त्यौहार मनाने हेतु एवं अफवाहों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक व पालन करने हेतु अपील की गयी तथा प्रभारी निरीक्षक जायस व गश्त/पिकेट ड्यूटी में लगे पुलिस बल को सर्तकता पूर्वक ड्यूटी करनें के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी