उपकेंद्र चौडगरा में तैनात है एसडीओ अंशुल वर्मा
फतेहपुर : रिश्वत लेकर घर आते समय विद्युत विभाग के एसडीओ अंकुश वर्मा को विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार, विद्युत उपकेंद्र चौडगरा में तैनात एसडीओ अंशुल वर्मा, नए कनेक्शन की फीलिंग को मांगी थी 15000₹ की रिश्वत, शिकायतकर्ता ने विजिलेंस प्रयागराज से की थी शिकायत, बिजनेस टीम ने ट्रिप कर एसडीओ अंशुल को पकड़ा, फतेहपुर के पटेल नगर चौराहे से पकड़ा गया एसडीओ।
रिपोर्ट – परमानंद दुबे