यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक, सम्पन्न
गाज़ीपुर। यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष उपेन्द्र यादव के आदेश के अनुपालन के क्रम में गाजीपुर जनपद के जिला अध्यक्ष आशिष गुप्ता की अध्यक्षता में आज 20 अक्टूबर 2024 को गंगौली मुबारकपुर स्थित जनता आदर्श इण्टर कालेज के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर नियुक्तियों को लेकर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।बैठक में गाज़ीपुर जिला महा सचिव बेलाल अहमद को कासिमाबाद तहसील अध्यक्ष के रूप में अभिषेक कुमार, कासिमाबाद तहसील महा सचिव के रूप में रमेश यादव, कासिमाबाद ब्लाक अध्यक्ष के रूप में धनश्याम सिंह, और बाराचवर ब्लाक अध्यक्ष के रूप में रोहत चौबे को मनोनीत किया गया। इन सभी पदाधिकारियों की नियुक्ति से एसोसिएशन में संगठनात्मक मजबूती आने की उम्मीद जताई गई है।आशिष गुप्ता ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “आज का दिन हमारे लिए एक नई शुरुआत है।
ये सभी पदाधिकारी न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में बल्कि समाज के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे। हमें एकजुट होकर काम करना होगा ताकि पत्रकारिता के मानकों को ऊंचा उठाया जा सके।”बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
बेलाल अहमद ने कहा, “हमारी प्राथमिकता होगी कि हम पत्रकारों के हितों की रक्षा करें और उनकी आवाज़ को सशक्त बनाएं।”रमेश यादव ने इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “हमें चाहिए कि हम अपने क्षेत्र में पत्रकारिता की गुणवत्ता को बढ़ाएं और न केवल समाचारों को बल्कि जनहित से जुड़े मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाएं।”धनश्याम सिंह ने भी इस बैठक को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, “एकजुटता से ही हम अपनी बात को प्रभावी ढंग से रख पाएंगे। हमें अपने कार्य में ईमानदारी और निष्पक्षता को बनाए रखना होगा।”बैठक का समापन सभी सदस्यों ने एकजुट होकर अपने-अपने कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए किया। इस प्रकार, यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों ने गाज़ीपुर जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र में एक नई दिशा की ओर बढ़ने की ओर अग्रसर होने का संकल्प लिया ।
✍आशिष गुप्ता ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर 24 NEWS HD (Wayda such ka) 📲 9415566834