सायमुल हसन एडिटर इन चीफ
करहल : संत विवेकानंद ग्रुप ऑफ स्कूल के सेंट वी. पी. एस स्कूल सिनेमा रोड बैंक ऑफ इंडिया करहल में सत्र 2023- 24 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर विद्यालय के निदेशक डॉ. जेपी यादव, प्रबंधिका सरिता सिंह एवं जय पाल सिंह, मुकेश जैन अध्यापक जैन इ.का. सुधीर नारायण दुबे अध्यापक, प्रदीप कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साथ ही मुकेश जैन जयपाल सिंह सुधीर नारायण दुबे ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि यहा का स्टाफ एवम् शैक्षिक व्यवस्था का कोई जवाब नहीं है विद्यालय में बहुत ही अनुशासित तरीके से शैक्षिक कार्य होता है बच्चों को भी आदर्श बातें बताई जाती हैं सत्र 2023 – 24 में 100 प्रतिशत उपस्थित 225 दिन में 225 आने वाले वाले छात्र शिवानी कक्षा 8 पूनम कक्षा 7 रितिका कक्षा 6 को शील्ड देकर पुरस्कृत किया साथ ही इनके अभिभावकों को माला पहनाकर भी सम्मानित किया विद्यालय में ऑल ओवर टॉपर्स कक्षा 1 से 5 तक शौर्य प्रताप सिंह कक्षा एक 99.20 प्रतिशत प्रथम स्थान, हार्दिक कक्षा दो 98.85 प्रतिशत, द्वितीय स्थान मानवी कक्षा एक 97. 90 प्रतिशत, तृतीय स्थान कक्षा 6 से 8 तक ऑल ओवर टॉप कुमारी संचिता वर्मा कक्षा सात 99.20 प्रतिशत, लविश एवं वैष्णवी कक्षा छः 98.50 प्रतिशत, द्वितीय स्थान तेजस चौहान कक्षा सात 97.90 प्रतिशत, तृतीय स्थान को शील्ड देकर प्रस्तुत किया गया साथ ही क्लास नर्सरी से 8 तक प्रथम स्थान पाने वाले छात्र अनन्या 99.40 प्रतिशत ,क्लास नर्सरी रमन 99.15 प्रतिशत, कक्षा एलकेजी अर्णव 99.60, कक्षा यूकेजी शौर्य प्रताप शौर्य प्रताप कक्षा एक 99.20 प्रतिशत, हार्दिक कक्षा दो 98.85 प्रतिशत, अनंत कक्षा तीन 96.10 प्रतिशत, हिमांशु कक्षा चार 93.75 प्रतिशत, आदर्श कक्षा पांच 94.9 प्रतिशत प्रतिशत, लविश और वैष्णवी कक्षा छः 98.15 प्रतिशत, संचिता वर्मा कक्षा सात 99.20 प्रतिशत, शिवानी कक्षा आठ 97.25 प्रतिशत द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र छाया कक्षा नर्सरी 99.35 प्रतिशत, हसन एलजी 98.60 प्रतिशत, विश्व प्रताप यूकेजी 99 प्रतिशत ,मानवी कक्षा एक 97.90 प्रतिशत, मोहिनी कक्षा दो 97.55 प्रतिशत, विहान राणा कक्षा तीन 92.90 प्रतिशत, आर्यन कक्षा चार 93.50 प्रतिशत, सोनू एवं विशाल कक्षा पांच 93.95 प्रतिशत, मेघा वर्मा कक्षा छः 95.75 प्रतिशत ,तेजस चौहान कक्षा सात 97.90 प्रतिशत ,कृष यादव कक्षा आठ 95.80 प्रतिशत, तृतीय स्थान पाने वाले दिव्यांशी यादव कक्षा नर्सरी 99.15 प्रतिशत, तेजस एलजी 98.35 प्रतिशत ,अभी यूकेजी 98.60 प्रतिशत, आस्था और अमन कक्षा एक 97.50 प्रतिशत, उत्कर्ष कक्षा दो 96.55 प्रतिशत अन्य कक्षा तीन 92.40 प्रतिशत, अथर्व एवं पलक कक्षा चार 92.25 प्रतिशत, कैफ कक्षा पांच 92.85 प्रतिशत, कक्षा छः 93.90 प्रतिशत, सौरभ कक्षा सात 95.95 प्रतिशत, आकांक्षा कक्षा आठ 95.65 प्रतिशत को शील्ड देकर प्रस्तुत किया गया कक्षा नर्सरी यूकेजी तक 95 प्रतिशत से अधिक कक्षा 1 से कक्षा 5 तक 90 से अधिक कक्षा 6 से कक्षा 8 तक 85%से अधिक प्राप्त करने वाले 210 छात्रों छात्राओं को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया साथी साथ ही विद्यालय के निदेशक जेपी यादव ने संबोधित करते हुए कहा आज का दिन बच्चो के किए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि जिस दिन परीक्षा परिणाम घोषित होता है।
उस दिन पूरे सत्र में की गई मेहनत का मूल्यांकन होता है और जिन छात्र-छात्राओं के अच्छे अंक आए हैं निश्चित ही उनके अभिभावक उन बच्चों पर विशेष ध्यान देते हैं ऐसे सभी अविभावक धन्यवाद के पात्र हैं साथ ही जिन बच्चों ने परीक्षा में कोई स्थान नहीं प्राप्त किया उन सभी छात्राओं को और मेहनत करने को कहा यह भी बताया कि जो अंक पत्र मिला उस पर रिमार्क छात्र के वर्ष भर के क्रिया कलापों के अनुसार दिया गया है जिसको जो जरूरत है उसके हिसाब से छात्र अपनी तैयारी पूरी करें उन्होंने कहा जो बच्चों के माता पिता को प्रत्येक दिन समय निकल बच्चे दैनिक गतिविधियों जानकारी करनी चाहिए।
इस मौके पर विद्यालय के अभिभावक डॉक्टर दिवाकर विश्वास पायल ,घोष ममता यादव, पवन कुमार, देवेश यादव( देवेश मशीनरी ), प्रवेंद्र कुमार, सोनाली, हरगोविंद वीरेंद्र सिंह, इंद्रपाल, राहुल, दीपक, सत्येंद्र, धरम वीर सिंह, राघवेंद्र, केशव, अवधेश वर्मा, नाजिम खान, सायमुल हसन, बसंती, अभिषेक, विद्यालय के प्रधानाचार्य सोहित कुमार, अखिलेश कुमार, हरि सर, प्रभात कुमार, प्रफुल्ल चौहान, विजेंद्र पांडे, विजय, पुष्पेंद्र, धर्मवीर अनूप, संतोष, सचिन, बबीता रीता, निसार अंजुम, सदफ, एमन, निरत वर्मा, सोनम, अनामिका, सदफ, मीना, मधु, आदि मौजूद रहे।