Sat. Dec 21st, 2024

संकट मोचन हनुमान की मूर्ति और मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हाटा में आयोजित

By admin Dec 2, 2024

कुशीनगर जनपद के विधानसभा हाटा थरूआडीह में संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान की मूर्ति स्थापित किया गया तथा प्राण प्रतिष्ठा आहुति का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जहां पांच दिवसीय झांकी और कथा का आयोजन किया गया है। आपको बता दें कि कई वर्षों से हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना को लेकर स्थानीय नागरिको द्वारा जनसहयोग के माध्यम से संकट मोचन हनुमान भव्य मंदिर की स्थापना तथा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम थरूआडीह में नगर पालिका हाटा और स्थानीय लोगों व्यापारियों के सहयोग द्वारा भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण किया गया।

आपको बता दें कि भव्य हनुमान की प्रतिमा राजस्थान के दौसा जिले से मार्बल की मूर्ति लाई गई है जिसमें मंदिर के ट्रस्ट अध्यक्ष और वार्ड के सभासद,समेत कई गणमान्य लोगों की देख रेख में मूर्ति का नगर में भ्रमण यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग और नौजवान शामिल हुए जहां नगर पालिका हाटा में विभिन्न जगहों से होकर पुनः मूर्ति स्थापित होने के लिए मंदिर परिसर में लाया गया। जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। पत्रकारों से बात करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि और मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष, सहयोगियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है यह बड़ी खुशी की बात है कि आज हमारे यहां भव्य संकट मोचन हनुमान मंदिर की स्थापना हो रही है। सब के सहयोग के बदौलत संभव हो सका हैं। हमारे सनातन धर्म का प्रतीक है।

अजय कुमार पांडे संवाददाता कुशीनगर

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *