Sat. Dec 21st, 2024

पूर्वोत्तर रलवे इज्जत नगर मंडल कोहरे के चलते कई ट्रेनें निरस्त

By admin Dec 2, 2024

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल प्रेस विज्ञप्ति

बरेली 2 दिसंबर, 2024ः रेलवे प्रशासन द्वारा कोहरे के पूर्व एवं कोहरे के दौरान सुरक्षित एवं सहज परिचालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पटरियों के निगरानी के लिए पेट्रोलिंग के फेरे बढ़ाये जा रहे हैं। कोहरे में ट्रेनों की गति कम होने से लाईन क्षमता कम हो जाती है, जिसके कारण ट्रेनों की संख्या में कमी की जाती है। इस दौरान कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जो निम्नलिखित हैः-निरस्तीकरण 15059/15060 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस गाड़ियां दिसंबर, 2024 में 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24, 26, 31 को; जनवरी, 2025 में 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28, 30 को तथा फरवरी, 2025 में 4, 6, 11, 13, 18, 20, 25 एवं 27 को निरस्त रहेगी। 15035/15036 दिल्ली-काठगोदाम-दिल्ली उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस गाड़ियां दिसंबर, 2024 में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 को; जनवरी, 2025 में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 को तथा फरवरी, 2025 में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 को निरस्त रहेगी।25035/25036 रामनगर लिंक-मुरादाबाद-रामनगर लिंक एक्सप्रेस गाड़ियां दिसंबर, 2024 में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 को; जनवरी, 2025 में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 को तथा फरवरी, 2025 में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 को निरस्त रहेगी।15073 टनकुपर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस गाड़ी दिसंबर, 2024 में 5, 12, 19, 26 को; जनवरी, 2025 में 2, 9, 16, 23, 30 को तथा फरवरी, 2025 में 6, 13, 20 एवं 27 को निरस्त रहेगी। 15074 सिंगरौली-टनकुपर त्रिवेणी एक्सप्रेस गाड़ी दिसंबर, 2024 में 4, 11, 18, 25 को; जनवरी, 2025 में 1, 8, 15, 22, 29 को तथा फरवरी, 2025 में 5, 12, 19 एवं 26 को निरस्त रहेगी।15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस गाड़ी दिसंबर, 2024 में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 को; जनवरी, 2025 में 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 को तथा फरवरी, 2025 में 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, एवं 25 को निरस्त रहेगी।15075 शक्तिनगर- टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस गाड़ी दिसंबर, 2024 में 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 को; जनवरी, 2025 में 1, 5, 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 को तथा फरवरी, 2025 में 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23 एवं 26 को निरस्त रहेगी।

परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *