गोरखपुर। संपूर्ण समाधान दिवस तहसील चौरी चौरा में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर ने की। उक्त दिवस में 213 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मात्र 6 शिकायत की प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हो सका। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी गोरखपुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, एसडीएम चौरी चौरा, चकबंदी अधिकारी चौरी चौरा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल एवं ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों को एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी देखा गया।
उक्त तहसील दिवस में पन्नालाल पुत्र स्वर्गीय राम धवन यादव ग्राम जंगल रसूलपुर नंबर दो ने बताया कि चकबंदी चेक संख्या 2400 द्वारा बने मूल गाटा संख्या 2092 पर प्रतिष्ठ चक्र के चक्रधर हैं उक्त की पैमाइश 14 .7.2023 को चकबंदी कमेटी व पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जा दिलाया गया आकार पत्र 35 भी निर्गत कर दिया गया लेकिन बगल के काश्तकार आदि ने पैमाइश सुधा पिलर वह पत्थर 24 .11.2024 को दिया गया।
इसकी सूचना चकबंदी अधिकारी चौरी चौरा एवं सहायक बंदी अधिकारी वह कानून को लेखपाल को अवगत कराया जो पुणे फरमाइश कर कब्जा दिलाने जाने का आश्वसन दिया जा रहा है लेकिन हम प्रार्थी के विपक्ष विपक्षी के साजिश में आकर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। इसके संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान में लिया गया तथा चकबंदी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया की चौपाल लगाकर के सभी समस्याओं का निराकरण किया जाए। इसी क्रम में ग्राम मुंडेरा ठाकुरई के दर्जनों से अधिक लोगों ने शिकायत किया कि गांव के सरकारी इंटरलॉकिंग हुए रास्ते पर कुछ दबंगों द्वारा जोकि गांव से ही ताल्लुक रखते हैं रास्ते पर पार्किंग बनाकर रास्ते को बाधित किया जा रहा है जो की बस्ती में आने का एकमात्र रास्ता है जिसके शिकायत हम ग्रामीणों ने 23/11.2024 को तहसील दिवस पर दिया परंतु अभी तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई। यह भी है कि अधिकतर शिकायती प्रार्थना पत्र जमीनी विवाद देखने को मिला रास्ते से रास्ते को अवरूद्ध करने से संबंधित भी देखने को मिला।
राजेन्द्र पांडेय जिला संवाददाता गोरखपुर