Fri. Dec 20th, 2024

⏺️ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज जिला कोरिया का किए वार्षिक निरीक्षण

By admin Dec 7, 2024

प्रेस विज्ञप्ति वार्षिक निरीक्षण जिला कोरिया

⏺️ रक्षित केन्द्र में जवानों द्वारा परेड की सलामी दी गई,परेड का कराया गया मार्च पास्ट एवं स्काॅड ड्रिल

⏺️ परेड में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले जवानों को आईजी द्वारा किया गया पुरस्कृत

⏺️ रक्षित केंद्र के वाहन शाखा, आर्म्स शाखा, स्टोर शाखा का बारीकी से किए निरीक्षण

⏺️ वाहन शाखा के रिकार्ड संधारण में लापरवाही पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए लगाई कड़ी फटकार

⏺️ पुलिस दरबार में अधिकारी/कर्मचारियों की सुनी गई गुजारिश, समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु दिए निर्देश

⏺️ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखाओं का भी किए बारीकी से निरीक्षण

⏺️ कोरिया प्रवास दौरान देर शाम रेंज आईजी थाना पटना पहुंचे

⏺️थाना कार्य में लापरवाही पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए थाना प्रभारी सहित विवेचकों को जमकर लगाए फटकार

➡️पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा दिनांक 06.12.2024 को जिला कोरिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज को रक्षित केंद्र कोरिया के परेड ग्राउंड में जवानों द्वारा सलामी दी गई, तत्पश्चात रेंज आईजी द्वारा परेड में शामिल सभी अधिकारी/कर्मचारीयों के टर्नआउट का निरीक्षण करते हुए टोलीवार स्कॉट ड्रिल परेड कराया गया। परेड में उत्कृष्ठ प्रदर्शन व अच्छे टर्न आउट वाले अधिकारी/कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किए।रक्षित केंद्र के वाहन शाखा का निरीक्षण के दौरान रिकार्ड संधारण में लापरवाही पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए लगाई कड़ी फटकार।

➡️वार्षिक निरीक्षण के दौरान रेंज आईजी द्वारा रक्षित केंद्र के वाहन शाखा का विधिवत निरीक्षण किया गया। जिसमें शासकीय वाहनों की अद्यतन स्तिथि, रख-रखाव एवं लाग-बुक, पीओएल व अधिकृत किए गए वाहनों से संबंधित उनके रजिस्टर/ दस्तावेजों का विस्तृत अवलोकन किए। अवलोकन दौरान रिकार्ड संधारण में त्रुटियां/कमियां पाए जाने पर वाहन शाखा प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि यथाशीघ्र रिकार्ड संधारित करें। शासकीय वाहनों को सही हालत में रखने हेतु रक्षित निरीक्षक एवं वाहन शाखा प्रभारी को सख्त निर्देश दिए। इसके अलावा लाईन के आर्म्स शाखा का विधिवत करते हुए स्टोर शाखा में रखे सामग्रियों के रख-रखाव एवं सही समय पर जवानों को वितरण करने हेतु निर्देश दिए। दरबार में अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू होते हुए सुनी गई उनकी समस्या। ➡️पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग के सतत मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक विपुल आनंद जांगड़े द्वारा रक्षित केंद्र कोरिया में पुलिस दरबार का आयोजन किया गया। दरबार में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से रूबरू होते हुए रेंज आईजी द्वारा उनके समस्याएं सुनी गई। जिस दौरान अधिकारी/कर्मचारीयों द्वारा दरबार में अपने स्थानांतरण, बच्चों के शिक्षा निधी में पेंडिंग का निकल, लाईन परिसर में पानी की समस्या के बारे में व सहायक उप निरीक्षक (एम) राजीव गुप्ता द्वारा जिले में कार्यरत पुलिस स्टॉफ के इलाज दौरान मेडिकल बिल भुगतान संबंधी अपनी समस्याओं को पेश किया। उनके समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण करने हेतु रेंज आईजी द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखाओं का शाखा वार भ्रमण कर निरीक्षण किए ➡️रक्षित केन्द्र का निरीक्षण उपरांत रेंज आईजी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के प्रत्येक शाखाओं का शाखा वार भ्रमण कर निरीक्षण किया गया जिसके दौरान कार्यालयीन रिकार्ड संधारण अद्यतन स्थिति देखे वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा जारी परिपत्रों के संबंध में शाखा प्रभारियों से जानकारी लेते हुए बोले कि समय सीमा में संबंधित पत्रों की जानकारी वरिष्ठ कार्यालयों को भेजे एवं जारी दिशा निर्देश का जिला इकाई में पालन कराने हेतु निर्देश दिए। कोरिया प्रवास के दौरान रेंज आईजी देर शाम थाना पटना पहुंचे थाना कार्य में लापरवाही पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए थाना प्रभारी सहित विवेचकों को जमकर लगाए फटकार

जिला मुख्यालय निरीक्षण पश्चात रेंज आईजी देर शाम थाना पटना पहुंचे। जहां थाना का विधिवत निरीक्षक किए।थाने में संधारित विभिन्न पंजियों तैनाती रजिस्टर, जरायम पंजी, दैनिक डायरी, मर्ग डायरी, निगरानी गुंडा बदमाशों का सूची, मालखाना, शत्रागार के साथ-साथ सीसीटीएनएस कक्ष का विधिवत अवलोकन किए। इसके अलावा थाना परिसर में जप्त लावारिस वाहनों/सामानों का अग्रिम कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। निरीक्षक के दौरान थाने के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर थाना प्रभारी एवं संबंधित विवेचक पर नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि यथाशीघ्र लंबित प्रकरणों का निकाल करे। कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जावेगी। वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार (भा.पु.से.), डीएसपी श्याम मधुकर, एसडीओपी बैकुंठपुर एवं सोनहत राजेश साहू, डीएसपी अजाक नेल्सन कुजूर, डीएसपी जे.पी. भारतेन्दु, रक्षित निरीक्षक विपुल आनंद जांगड़े सहित समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं आईजी ऑफिस के स्टेनो पुष्पेंद्र शर्मा, रीडर सुभाष ठाकुर उपस्थित रहें।

डी.सी. वघेल छत्तीसगढ़ हेड

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *