Fri. Dec 20th, 2024

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 1.10 करोड़ में चुने जाने वाले क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को नीतीश कुमार ने सम्मानित किया

By admin Dec 14, 2024

क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने 12 दिसंबर गुरुवार को बिहार के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. 💫बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिंहा और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में वैभव को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.💫आईपीएल 2025 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 1.10 करोड़ में चुने जाने के बाद वैभव सूर्यवंशी सुर्खियों में आ गए. महज 13 साल की उम्र में वह आईपीएल अनुबंध हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.💫सूर्यवंशी ने हाल ही में हुए अंडर-19 एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में सिर्फ 36 गेंदों पर 67 रनों की शानदार पारी खेली थी. क्रीज पर रहने के दौरान उन्होंने पांच छक्के और छह चौके लगाए थे।

परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *