ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोवरन सिंह यादव ने चिकित्सकों के किया जोरदार स्वागत
करहल : शनिवार को थाना कुर्रा के गांव घुसूपुर में पंडित दीनदयाल आरोग्य पशु चिकित्सा मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में आसपास गांव से आए हुए 620 पशुओं का चिकित्सीय परीक्षण करने के बाद उनको दवाएं भी दी गईं।पशु आरोग्य मेले का शुभारंभ ग्राम पंचायत सहन के प्रधान प्रतिनिधि पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोबरन सिंह यादव और पशु चिकित्सा विभाग के डिप्टी सीबीओ डा. लक्ष्मी प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उक्त मेले में आए हुए पशुओं में मुख्य रूप से गर्भधारण संबंधी समस्या और मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए दवाइयां दी गईं। मेले में मुख्य रूप से गांव अंडनी के पशु चिकित्सा अधिकारी डा. नरेश कुमार, एमडीयू डा. संदीप कुमार के अलावा पशु चिकित्सा विभाग के वैक्सीनेटर, पैरा बैंड, पशु चिकित्सा मित्र आदि ने पूरा सहयोग दिया। इस मौके पर डॉक्टर लक्ष्मी प्रसाद ने पशुपालकों से कहा कि यदि आपके पशुओं को खुरपका, मुंह पका, सर्रा, अथवा पशुओं के पेट में कीड़े, शरीर में किलौनी या जुएं होते हैं तो आप सरकार द्वारा संचालित पशु चिकित्सालय पर आकर अपने पशुओं का इलाज करा सकते हैं। पशुओं के इलाज के लिए हमारी टीम पशु अस्पतालों पर हर समय मौजूद रहती है। इसके अलावा पशुपालकों को पशुओं का दूध बढ़ाने के लिए पौष्टिक आहार भूसे में मिलाकर खिलाने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्र मैं रहने वालों के लिए जिनके पास कृषि योग खेत हैं उनके लिए पशुपालन बहुत आवश्यक है। क्योंकि पशुओं का गोबर खेत में कंपोस्ट खाद बनाता है। पशु चिकित्सा आरोग्य मेले में आई टीम का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोबरन सिंह यादव ने स्वागत सम्मान भी किया। इस मौके पर सोबरन सिंह यादव ने कहा कि पशुओं की सेवा करने से पुनीत कार्य मिलता है।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ
7300507250