
करहल (मैनपुरी): राष्ट्रीय जय माँ काली सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल गुरुजी सोमवार को करहल पहुंचे और वरिष्ठ दैनिक जागरण के पत्रकार बदरुल हसन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने स्वर्गीय बदरुल हसन के आवास पर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और दुख की इस घड़ी में परिवार को सहनशक्ति प्रदान करने की कामना की। स्वर्गीय बदरुल हसन को दी श्रद्धांजलि अनिल गुरुजी ने कहा कि बदरुल हसन पत्रकारिता जगत के एक प्रमुख स्तंभ थे, जिन्होंने हमेशा निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य किया। उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
पुत्र से किया संवाद
परिवार को दिया ढांढस अनिल गुरुजी ने स्वर्गीय बदरुल हसन के पुत्र सायमुल हसन से विशेष रूप से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “दुख की इस घड़ी में हम सब आपके साथ खड़े हैं। परिवार के प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है, और हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह आपको इस संकट को सहने की शक्ति प्रदान करें। “क्षेत्र में व्यक्त की संवेदनाएं*अनिल गुरुजी ने करहल और आसपास के क्षेत्रों में अन्य जगहों पर भी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि इस कठिन समय में बदरुल हसन के परिवार को पूरा सहयोग और समर्थन दें।*पत्रकारिता के प्रति योगदान को सराहा*गुरुजी ने कहा कि स्वर्गीय बदरुल हसन ने अपने जीवनकाल में समाज को जो योगदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके आदर्श हमेशा युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे।
अनिल गुरुजी का संदेश राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “यह समय हमें एकजुट होकर परिवार के दुख को साझा करने का है। जय माँ काली सेना हमेशा समाज और पत्रकारिता जगत के उत्थान के लिए तत्पर रहेगी।”
राजा पत्रकार