Wed. Apr 9th, 2025

रोटरी के सदस्यों ने हर्षोल्लास से मनाया विश्व रोटरी दिवस।

By admin Feb 23, 2025

कुशीनगर। अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों द्वारा विश्व रोटरी दिवस के अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल का 120वां स्थापना दिवस रविवार को भी कुशीनगर स्थित कलश होटल में केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने कहा कि 23 फरवरी 1905 में स्थापित रोटरी क्लब ने सामाजिक सेवा के अपने उद्देश्यों को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व में मानव सेवा के प्रकल्पों को सतत संचालित कर रहा है। रोटरी क्लब एक अंतरराष्ट्रीय गैर राजनीतिक, गैर धार्मिक स्वयंसेवी संस्था है। कोई भी व्यक्ति जो समाज सेवा करना चाहता है रोटरी क्लब कुशीनगर में अपनी सहभागिता दे सकता है।

रोटरी क्लब कुशीनगर के सचिव अजय सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब निरंतर 120 वर्षों से पूरे विश्व में सेवा कार्यो को संपादित कर रहा है। इसी संकल्प को आत्मसात करते हुए रोटरी क्लब कुशीनगर ने 2024-25 सत्र में कुशीनगर में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में विविध कार्यों को निष्पादित किया है। पल्स पोलियो जैसी घातक बीमारी को भी विश्व से साफ करने में रोटरी क्लब का अहम योगदान है।

रोटरी क्लब कुशीनगर कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी 23 मार्च 2025 को शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के शहीद बलिदान दिवस पर रोटरी द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन प्रस्तावित है।

रोटरी क्लब कुशीनगर के सभी सदस्यों ने समाज और राष्ट्र की सेवा और विश्व बंधुत्व का संकल्प लेते अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर रोटरी के दो नए सदस्य दीपेश कुमार सिंह एवं डॉ. रिजवान आलम को रोटरी पिन लगाकर औपचारिक सदस्यता दिलाई गई।

इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव अखिलेश शर्मा, संयुक्त कोषाध्यक्ष सदरे आलम, निदेशक डॉ सुनील सिंह, निदेशक अंकुर तुलस्यान, निदेशक गोपीचंद कसौधन, सार्जेन्ट एट आर्म्स विजय कृष्ण द्विवेदी, गौरव मद्धेशिया, फैयाज खान, महेंद्र तिवारी मोनू, इम्तियाज आलम, डॉ. जे.के.पटेल, गोपीचंद कसौधन, विनोद वर्मा, डॉ. श्याम बिहारी जायसवाल, अमरेंद्र नारायण सिंह, हेमन्त गर्ग, गोविंद सिंह, विजय सिंह, रंजीत श्रीवास्तव, सत्येन्द्र राय, रिजवान आलम, शिवजी जायसवाल, दीपेश कुमार सिंह एवं आदिल खान उपस्थित रहे।

संवाददाता अजय कुमार पांडेय कुशीनगर

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *