
अमेठी। आज महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा थानाक्षेत्र भाले सुल्तान शहीद स्मारक अन्तर्गत दण्डेश्वर नाथ धाम मंदिर कोछित व श्री प्राचीन सोमनाथ शिव मंदिर पिण्डारा का स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा जलाभिषेक कर जनपद वासियों के सुख समृद्धि की कामना किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्री दण्डेश्वर नाथ धाम मंदिर में मेले की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया, श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिये ड्यूटी पर तैनात अधि0/कर्म0गण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ-साथ मेला प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों से वार्ता की गयी।

इस दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना पंकज कुमार व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे। इसके अलावा आज महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता तथा अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार द्वारा थाना गौरीगंज अंतर्गत श्री दुर्गंन भवानी मंदिर का निरीक्षण किया गया तथा मेला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों से वार्ता कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

अमेठी से जिला संवाददाता प्रदीप सिंह