
ऑपरेशन के दौरान बुजुर्ग की मौत परिजनों नें अस्पताल नें किया हंगामा।

खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से जहां पर अमेठी जनपद के मुंशीगंज में गांधी परिवार द्वारा संचालित किया जा रहे संजय गांधी अस्पताल में देर रात ऑपरेशन के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद इसकी सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए।तनाव को देखते हुए अस्पताल के दोनों मेन गेट को बंद कर दिया गया ।गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया।वहीं गेट बंद होने से अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों के परिजन भटकने को मजबूर हो
गए दरअसल यह पूरा मामला अमेठी के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल का है। यह अस्पताल गांधी परिवार द्वारा संचालित होता है और इस अस्पताल का विवादों से पुराना नाता है।पहले भी इस अस्पताल में मरीजों के मौत के बाद काफी बवाल हुआ है।करीब डेढ़ साल पहले भी एक विवाहिता की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ और अस्पताल को सीज कर दिया गया लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद अस्पताल को फिर से खोला गया।अब एक बार फिर संजय गांधी अस्पताल विवादों में फंस गया है।

बीती शाम सीने में दर्द की शिकायत के बाद गौरीगंज थाना क्षेत्र के मऊ गांव के रहने वाले शिवराम मिश्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात करीब 1:30 बजे ऑपरेशन के दौरान उनकी मौत हो गई।मौत के बाद से परिजन लगातार आक्रोशित हो गए।परिजनों का आरोप था कि ऑपरेशन थिएटर में मौजूद एक डॉक्टर शराब के नशे में धुत था जिसने लापरवाही पूर्वक ऑपरेशन किया जिससे मरीज की मौत हो गई।मरीज की मौत के बाद तनाव बना रहा और अस्पताल के दोनों मेन गेट को बंद कर दिया गया है।सीओ समेत भारी पुलिसबल मौके पर पहुँच गए।

और वहीं अस्पताल का मेन गेट बंद होने से अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजो के परिजन भी मेन गेट के बाहर भारी संख्या में इधर उधर भटकनें लगे मौके पर पहुंची मुंशीगंज थाना की पुलिस नें किसी तरह मृतक के परिजनों को समझा बूझाकर मामले को शांति कराया और शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की छानबीन में जुट गई।

अमेठी से जिला संवाददाता प्रदीप सिंह की रिपोर्ट