
विगत दिनों आशीष पाण्डेय पुत्र ओमप्रकाश पाण्डेय द्वारा दलित परिवार पर जानलेवा हमला करते हुए 80 वर्ष की वृद्ध महिला उनके पुत्र व बहू को बेरहमी से पीटा गया। उनके जमीन को कब्जाने की धमकी दी गई। यह बहुत ही शर्मनाक व निंदनीय है। इस प्रकरण में शासन व प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिससे दलित परिवार को उचित न्याय मिल सके। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह कुशवाहा जी, जिला पंचायत प्रत्याशी धनेश यादव जी, युवा समाजसेवी राधेश्याम जयसवाल जी, अपने सभी साथियों के साथ पीड़ित परिवार से मिलकर उनको हर संभव मदद का भरोसा दिया है। इस मामले में समाजवादी पार्टी के यूथ फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ता दलित परिवार के इस लड़ाई को मजबूती से लड़ने काम करेगा।

परमानंद दूबे ब्यूरो उत्तर प्रदेश