करहल आज यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के इंग्लिश मीडियम कक्षाओं के सभी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय के निदेशक डॉ जे पी यादव एवं प्रबंधक सरिता सिंह ने माल्यार्पण कर एवं मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया।
हाई स्कूल के कुल 127 बच्चों में से 115 बच्चों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। 9 बच्चे द्वितीय श्रेणी में तथा तीन बच्चे अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही इंटरमीडिएट के कुल 88 बच्चों में से 70 बच्चे प्रथम श्रेणी में तथा 12 बच्चे द्वितीय श्रेणी में और छः बच्चे परीक्षा में अनुपस्थित रहे। कई बच्चों ने हिंदी में 96 केमिस्ट्री में 97 अंग्रेजी में 96 गणित में 97 अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के निदेशक डॉ जेपी यादव ने सभी बच्चों को धन्यवाद दिया और उन्हें आगे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित भी किया उन्होंने कहा परीक्षा फल हमारे जीवन का दर्शन है। हम इसके सहारे अपने जीवन को और अच्छा बना सकते हैं ।अब आप जहां भी पढें वहां भी इसी तरह मेहनत और लगन के साथ पढ़ें ।जिससे आपका आपके परिवार का और विद्यालय का नाम रोशन हो सके। आगे उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों की कड़ी मेहनत के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने कहा कि अध्यापकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि आज हमारे बच्चे अच्छे अंक प्राप्त कर सके हैं।इस मौके पर चंद्रजीत , विजेंद्र,धर्मेंद्र सिंह, सुधीर कुमार ,सुधीर कश्यप, प्रवीण कुमार, सुरेंद्र कनौजिया, मनीसा यादव, सोनी, नजमा सैयद, अंशुल, अरविंद, महेश चंद्र, संतोष कुमार, राकेश कुमार शर्मा, एहसान अली ,संजीव कुमार इंटरमीडिएट में आरती पुत्री महेश चंद्र नगला अलाई ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया हाई स्कूल में श्रेया पुत्री मनीषा निवासी अतिकुल्लपुर ने विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया। उसी क्रम में बच्चों का नाम बोलते जाना मुझे इस क्रम में बच्चों का नंबर आए हैं हाई स्कूल में श्रेया 92.16,% स्नेहा 91.6%, अलीजा 89.33% 89.6% निशा 87.16%राजमोहित 85.33%, खुश्बू 85.16%, लवली 85.16%,शिवम82%, अल्फी 81%, अनामिका 81.16%, गुंजन 80%, इंटरमीडिएट में आरती 90.60, मोहिनीराज 88.0% मुस्कान 85.60%, अभिनय 85.40%, आकांक्षा 84.80% रवीना 83.0%, दीक्षा 82.40% शिवानी 81.40%, शिवम 80.20%, प्रिया 80.40%, सत्यम80.40%, अंक प्राप्त कर परीक्षाफल में उत्कृष्ट प्रर्दशन किया। हाईस्कूल में 60% से ऊपर 59 बच्चे, 70%से ऊपर 43, 80%से ऊपर 12 बच्चे एवम इंटरमिडिएट में 60%से ऊपर 29, 70% से ऊपर 30बच्चे, 80% से ऊपर 11 बच्चों ने अंक प्राप्त किए।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ