Fri. Dec 20th, 2024

वन्यजीव तस्करों के कब्जे से एसटीएफ ने 676 प्रतिबंधित जीवित तोते किया बरामद

By admin Apr 19, 2024

रईस अहमद वन्य जीव तस्कर

गोरखपुर। तिनकोनिया रेंज के नंदानगर स्थित अंडरपास से 17 अप्रैल 2024 की मध्य रात्रि में वन विभाग व एसटीएफ ने घेराबंदी कर वन्यजीव तस्कर रईस अहमद, मोहम्मद इम्तियाज व मंसूर आलम को गिरफ्तार कर लिया है । बताते चलें कि रौब दिखाने के लिए वन्यजीव तस्कर रईस अहमद खुद को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का नेता बताता है। रईस के खिलाफ कोतवाली और राजघाट थाने पर कई मुकदमें दर्ज हैं। अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) बार्डर यूनिट गोरखपुर से प्राप्त सूचना के आधार पर क्षेत्रीय वन अधिकारी लव सिंह के नेतृत्व में पहुंची तिनकोनिया रेंज की टीम व एसटीएफ के सदस्यों द्वारा घेराबंदी कर तीन वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक शमशाद‌ नाम का तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया । पकड़े गए तस्करों के कब्जे से पिंजरे में कैद 676 प्रतिबंधित जीवित तोते “रोज़ रिंग पैराकिट” (सिटाकुला क्रैमेरी), 13300 (तीन हजार तीन सौ रुपए) रुपए नकदी, तीन मोबाइल फोन व सफेद रंग की एक बोलेरो गाड़ी बरामद किया गया है । उक्त अभियुक्तों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में (2, 9,16ख, 39, 48, 49ब, 50, 51 व 57) मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है । तस्करों के मुताबिक वे प्रतिबंधित तोतों को गोरखपुर से बिहार बेचने के लिए ले जा रहे थे। तिनकोनिया वन रेंज के उप क्षेत्रीय वनाधिकारी अनिल कुमार सिंह, वन दरोगा अजीत प्रताप सिंह व विजय कुमार शुक्ल, तथा वन रक्षक आकाश कुमार व सुनील कुमार ने (तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर रहे टीम को देखकर) भाग रहे वन तस्करों को दौड़ा कर पकड़ा लिया।

परमानंद दूबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *