अमेठी : श्री भीमसेन इण्टर कालेज बड़गांव अमेठी में प्रधानाचार्य डॉ सरिता सिंह एवं। शिक्षकों के द्वारा टॉपर छात्र छात्राओं को फूल माला व मिठाई खिलाकर बधाई देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. सरिता सिंह ने कहा कि ऐसे बच्चों के माता पिता धन्य है मैं उनको दिल से धन्यवाद करती हूं और मेधावी छात्र छात्राओं के लिए विद्यालय के द्वारा शिक्षण कार्य के लिए पूरी मदद की जाएगी। हाई स्कूल में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की फीस भी नहीं ली जाएगी।
उन बच्चों की हर सम्भव मदद की जाएगी। विद्यालय में टॉप आने वाले बच्चे रिसिल बर्मा 90.5, सेजल मौर्या 86.3, साहिल शर्मा 83.5,सतेन्द्र कन्नौजिया 90.4, सचिन शर्मा 89.4, प्रिया शर्मा 82.2साक्षी 79.8, लवकुश 77.9शुभम वर्मा 73.3इस मौके पर शिव मिलन सरोज, सतीश चन्द्र यादव, डॉ नीरज सिंह, अर्जुन सिंह, शैलेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, धीरज सिंह राज कुमार सिंह आदि शिक्षक गण व अभिभावक रहे मौजूद ।
रणजीत सिंह क्राइम रिपोर्टर
24 न्यूज एचडी वायदा सच का