Mon. Dec 23rd, 2024

गोरखपुर संग्रहालय द्वारा बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर द्वारा आयोजित किये गये विविध कार्यक्रम

By admin May 23, 2024

कार्यालय उप निदेशक राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर।

गोरखपुर: राजकीय बौद्ध संग्रहालय (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा दिनांक 22 मई, 2024 को बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर संग्रहालय द्वारा बौद्ध पद चिन्ह पर परिचर्चा, पुष्पांजलि एवं दीपदान तथा बौद्ध पुरास्थलों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपदान एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ।

बुद्ध के पद चिन्हों पर शिवम आर्ट क्लासेज के द्वारा सुन्दर रंगोली भी बनायी गयी। सभी विद्वतजन ने भगवान बुद्ध के जीवन एवं दर्शन पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। प्रो0 डाॅ0 सुजाता गौतम, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी ने भगवान बुद्ध के ऐतिहासिक साक्ष्यों सहित बुद्ध के पदचिन्हों पर प्रकाश डाला। प्रदर्शनी के अन्तर्गत प्रमुख ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक बौद्ध स्थलों के छायाचित्रों को प्रदर्शित किया गया। 

संग्रहालय के उप निदेशक डाॅ0 यशवन्त सिंह राठौर ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार किया। उक्त अवसर पर गणमान्य अतिथियों में श्री बजरंगी मौर्या एवं श्री विनय शील त्रिशरण ने बुद्ध धम्म एवं संघ पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। श्री रामेश्वर दयाल, डाॅ0 अनिल कुमार, सुप्रिया रावत, आचार्य शाक्य अवतार मौर्य, अशोक यादव श्री रामेश्वर दयाल, डाॅ0 विवेकानन्द, श्री मकबूल अहमद मंसूरी, श्री अरूण श्रीवास्तव, विश्व शांति मिशन, डाॅ0 राकेश सिंह, श्री विनय शील त्रिशरण, श्री रवीन्द्र कुमार, मिन्नत गोरखपुरी, सतीश चन्द्र बौद्ध, राधेश्याम शाक्य, गिरिजेश मौर्य, श्रवण कुमार मौर्य आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उक्त अवसर पर हीना मौर्या ने गीत के माध्यम से एवं डाॅ0 सरिता सिंह ने काब्य पाठ के माध्यम बुद्ध के संदेश को प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा।


परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *