राष्ट्रीय लोक अदालत में होगा बिजली चोरी केसो का निस्तारण
मैनपुरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन09 मार्च को सिविल कोर्ट मैनपुरी पर सुबह10:30 बजे से किया जायेगा
इस लोक अदालत में बिजली चोरी के केसो की सुनवाई स्पेशल जज ईसी एक्ट मीता सिंह द्वारा की जायेगी विधुत विभाग के अधिवक्ता देवेन्द्र सिंह कटारिया ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता खण्ड प्रथम,द्वितीय,तृतीयअपने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहेंगे इसके लिए न्यायाधीश मीता सिंह ने आदेश किया है जिन लोगो के बिजली चोरी के केस न्यायालय में च ल रहे है उन लोगो ने यदि बिजली का बिल राजस्व जुर्माना जमा कर दिया है तो वह लोग अपनी रसीदे न्यायालय में दिखा कर अपना केस समाप्त कर सकते है और जो लोग अपना केस समाप्त कराना चाहते है तो बिल,राजस्व व जुर्माना न्यायालय में भी लोक अदालत में जमा कर सकते है इसके लिए विभाग के कर्मचारी न्यायालय में उपस्थिति रहेगे ।
सायमुल हसन संपादक
24 न्यूज़ एचडी वायदा सच का