जनपद प्रतापगढ़।। अन्तू कोतवाली प्रभारी जीतेन्द्र सिंह ने आगामी होली के त्योहार व चुनाव को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स संग भारी पुलिस बल के साथ किया फ्लैग मार्चसंडवा चंद्रिका: आगामी लोकसभा चुनाव व होली पर्व के मद्देनजर शनिवार को अंतू थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स व भारी पुलिस बल के साथ बाबू गंज बाजार किशुनगंज से चंद्रिकन धाम सहित थाना क्षेत्र के अन्य बाजारों व कस्बों में फ्लैग मार्च निकाला।
इस दौरान क्षेत्रीय लोग सड़कों पर पैरामिलिट्री फोर्स और भारी पुलिस बल देख नजरे गड़ाए देख रहे थे।थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में होली पर्व मनाने व लोकसभा चुनाव में भयमुक्त होकर मतदान करने की भी अपील की ।।
रणजीत सिंह जिला क्राइम रिपोर्टर न्यूज़ एचडी वायदा सच का जनपद प्रतापगढ़