पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल प्रेस विज्ञप्ति
बरेली 3 जून, 2024ः प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर श्री तारिक अहमद द्वारा इज्जतनगर मंडल के दौरे के दौरान मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय, इज्जतनगर एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बरेली सिटी का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा रेलवे के विरुद्ध अपराध व यात्री संबंधी अपराधों पर चर्चा की गई तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों से उनके परिवादों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव के समन्वय बैठक भी की।इस अवसर पर मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री पवन कुमार श्रीवास्तव, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त मोहम्मद शारिक खान तथा रेल सुरक्षा बल के निरीक्षक एवं जवान उपस्थित थे।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर