करहल : कस्बे में पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रीष्मकालीन मेला मोहल्ला काजी में लग चुका है। मेले के ठेकेदार मनीष कुमार ने बताया है मेले में बच्चों का बड़ों के लिए झूले, नाव का झूला, आसमानी झूला, ट्रेन का झूला तथा जंपिंग झूला सहित एक दर्जन से अधिक झूले लग चुके हैं। समान खरीदारी के लिए कॉस्मेटिक, क्रोकरी, बच्चों की प्लास्टिक के समान, खेलकूद के लिए बाल फुटबॉल वॉलीबॉल की दुकान सज गई है।
झूला मेले में आइसक्रीम सॉफ्टी खजले की दुकान भी लग चुकी है। मेला देखने वालों की भीड़े जुटने लगी हैं। ग्रीष्मकालीन मेले का समय शाम 5:00 बजे से लेकर रात के 11:00 तक का है। मेले में किसी भी प्रकार की एंट्री फीस नहीं है। मनीष कुमार ने बताया मेला अब भव्यता पूर्वक लग चुका है कस्बे तथा क्षेत्र के लोग मेला देखने आवश्य आएं। उन्होंने कहा कि मेले में बाहर से दुकान व झूले आए हैं जिसमें संभल, बदायूं, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद से दुकान आई हैं।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ