नगर पंचायत की लापरवाही
गोरखपुर। तहसील चौरी चौरा में पानी की टंकी लगी है जो पानी पीने योग्य है विगत 15 दिनों से उक्त टंकी खराब पड़ी हुई है जिसका कोई देखन हार नहीं है। जबकि अगल-बगल के लोगों को पानी पीने की असुबिधा देखी जा रही है लोग बाल्टी और पानी रखने का और भी बर्तन लेकर आते हैं और निराश होकर चले जाते हैं।
आखिरकार ऐसा क्यों कोई संबंधित अधिकारी देखने के लिए तैयार नहीं है कि जनता वास्तव में परेशान है या नहीं है। शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा गया है कि तत्काल उक्त पानी की टंकी या मशीन को ठीक कर दी जाए जिससे लोगों को पानी की सुविधा न हो।
24 न्यूज़ एचडी वायदा सच का मंडल कार्यालय गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर