होटल/रेस्टोरेंटों में अधिक से अधिक नमूने संकलित कर जांच कराने के दिए निर्देश
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी, व्यापारी व स्टेक होल्डर्स मौजूद रहे। बैठक में मिलावटी एवं नकली खाद्य पदार्थों के विक्रय एवं रोकथाम के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग एवं ड्रग विभाग द्वारा मारे गए छापों के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग व ड्रग विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक दुकानों/प्रतिष्ठानों व मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर नमूने संकलित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अधिक से अधिक दुकानों/प्रतिष्ठानों, होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंटों, मेडिकल स्टोर, आबकारी की दुकानों, मिड डे मील, सरकारी राशन की दुकानों, पोषाहार, दूध कलेक्शन सेंटर पर छापेमारी कर नमूने संकलित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने जनपद में अवैध मीट/मुर्गा की दुकानों पर अभियान चलाकर छापेमारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो अधिकारी निरीक्षण करने जाएं वह निरीक्षण रजिस्टर पर अपने द्वारा निरीक्षण किए गए बिंदुओं को अनिवार्य रूप से अंकित करें। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने तहसीलवार ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में मिलावटी खाद्य पदार्थ से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, अभिहित अधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी, सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी