निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश।
निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों का श्रम विभाग से श्रमिक कार्ड बनवाने के दिए निर्देश।
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज निर्माणाधीन जिला कारागार तथा पुलिस लाइन का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन जिला कारागार व पुलिस लाइन के मॉडल का अवलोकन किया तथा निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में संबंधित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों से जानकारी ली एवं मौके पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का भी जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से वार्ता कर उनके रहने खाने सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों का श्रम विभाग से श्रमिक कार्ड बनवाने तथा उनके बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को जिला कारागार व पुलिस लाइन का निर्माण निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी