अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ राजस्व कार्यो की साप्ताहिक बैठक कर विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने न्यायालयों में लंबित वादों की समीक्षा किया तथा पिछले 5 साल से लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने राजस्व वसूली की समीक्षा किया और वसूली की प्रगति बढ़ाने को कहा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बैठक में राजस्व विभाग के अन्य कार्यों जिसमें रियल टाइम खतौनी, घरौनी, सीमा स्तंभ, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, आईजीआरएस, आडिट आपत्ति, दैवीय आपदा सहित अन्य कार्यों की समीक्षा किया तथा कृषक दुर्घटना बीमा योजना में लंबित आवेदनों को त्वरित निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने तथा शिकायतकर्ता को भी संतुष्ट करने को कहा।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने बैठक में सभी उपजिलाधिकारी को निर्देश दिए की किसी भी आयोजन या कार्यक्रम की अनुमति देने से पूर्व आयोजन के संबंध में पूरी जांच पड़ताल कर लें तथा आयोजक से वार्ता कर लें कि कितनी भीड़ होगी उसी के हिसाब से पुलिस से जांच कराने के उपरांत ही अनुमति दी जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने दैवीय आपदा से संबंधित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश सभी उपजिलाधिकारियों को दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य संबंधित मौजूद रहे।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी