अमेठी। उ0प्र0 राज्य नगरीय विकास अधिकारी (सूडा) के निदेशक डॉ अनिल कुमार द्वारा आज जनपद अमेठी के भ्रमण के दौरान नगर पालिका परिषद गौरीगंज व जायस में नालों/नालियों की साफ-सफाई की व्यवस्था तथा जनसामान्य हेतु शुद्ध जलापूर्ति की व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा नगर पालिका परिषद जायस व गौरीगंज में नालों/नालियों की सफाई व्यवस्था की हकीकत देखी गई एवं नालों/नालियों तथा सड़कों को साफ सुथरा रखें जाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के दृष्टिगत कहीं पर भी जल भराव की समस्या ना रहे।
इसके उपरांत उन्होंने निरीक्षण भवन गौरीगंज में अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, परियोजना अधिकारी डूडा, समस्त अधिशासी अधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक शहरी के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी