Mon. Dec 23rd, 2024

बाढ़ चौकी समस्त बाढ़ चौकियों को तत्काल क्रियाशील करें_डीएम

By admin Jul 9, 2024

राहत शिविर में पशु चारा आदि अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाये _डीएम

ग्राम स्तर पर गठित बाढ़ सुरक्षा समिति को क्रियाशील करते हुए सम्पर्क बनाये रखें_ डीएम

गोरखपुर। जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश प्रतिवर्ष मानसून में आने वाली संभावित बाढ़ को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ कैंप कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में अधिकारियों को आने वाली बाढ़ को रोकने व बाढ़ से प्रभावित होने वाले लोगों को लेकर जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए बाढ़ से संबंधित सभी अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए साथ ही बाढ़ से ग्रामीण को बचाव के लिए क्षेत्र का लगातार निरीक्षण करने के साथ ही ग्रामीणों को जागरूक करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए डीएम ने कहा की बाढ़ चौकी क्रियाशील रहे कंट्रोल रूम के नंबर सक्रिय रहे डीएम की ओर से स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देशित किया गया है कि स्वास्थ्य सहायता के लिए चिकित्सा टीम तैनात रहे पशुओं के लिए भूसे व चारे आदि की व्यवस्था पशु विभाग द्वारा की जाए। कोटेदार अपने पास पर्याप्त मात्रा में खद्यान रखे आवश्यकता पड़ने पर भोजन पकाने के लिए स्थान को भी चिन्हित कर ले। बाढ़ प्रभावित लोगों को स्वास्थ्य विभाग निशुल्क दवा उपलब्ध कराएगी। जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में वैकल्पिक प्रकाश की व्यवस्था कर ले जिलाधिकारी ने बाढ़ चौकिया से मिलने वाली ग्रामीणों को सहायता का भी जिक्र करते हुए इन्हें स्थापित करने के निर्देश दे दिए। आपदा अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय जल आयोग एवं मुख्य अभियंता (गण्डक), कार्यक्षेत्र सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उ०प्र० गोरखपुर द्वारा नदी जलस्तर संबंधी उपलब्ध कराये गये रिपोर्ट के अनुसार सरयू (घाधरा) अयोध्या पुल पर चेतावनी स्तर 91.73 मी० के सापेक्ष 91.95 मी० के स्तर पर बह रही है और चढ़ाव पर है। राप्ती नदी जनपद-गोरखपुर में चेतावनी स्तर 74.98 मी० के सापेक्ष 74.38 मी० पर बह रही है। प्राप्त रिपोर्ट तथा नदी जलस्तर में हो रही वृद्धि की प्रवृत्ति के दृष्टिगत यह संभावित है कि अगले 24 घंटे के अंदर राप्ती खतरे के निशान तक पहुंच जायेगी। रोहिन नदी खतरे के बिन्दु 82.44 मी० के सापेक्ष 81.95 मी० पर बह रही है। उक्त तीनों नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए निम्नांकित कार्य तत्काल प्रभाव से कराया जाना अपरिहार्य है :-
तटबंधों का निरीक्षण राजस्व, सिंचाई तथा पुलिस विभाग की संयुक्त टीम लगातार तटबंधों का निरीक्षण करें। साथ ही चिन्हित संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थल पर विशेष निगरानी बनाये रखें। साथ ही ग्राम स्तर पर गठित बाढ़ सुरक्षा समिति को क्रियाशील करते हुए सम्पर्क बनाये रखें। बाढ़ कंट्रोल रूम तहसील एवं विभाग स्तर पर गठित ई०ओ०सी०/कंट्रोल रूम को तत्काल प्रभाव से 24X7 क्रियाशील रखें तथा जनपद स्तर पर संचालित ई०ओ०सी०/कंट्रोल रूम 0551-2201776 एवं 9454416252 से संपर्क बनाये रखें। बाढ़ चौकी समस्त बाढ़ चौकियों को तत्काल क्रियाशील करें तथा उपलब्ध कराये गये निर्धारित संसाधन लाउडहेलर, लाईफ जैकेट, सर्च लाईट एवं एप्रेन चौकियों पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बाढ़ चौकी पर तैनात राजस्व, सिंचाई, पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का मोबाईल नम्बर नाम व पदनाम सहित प्रदर्शित करें।
नावों एवं नाविकों के साथ सम्पर्क राजस्व विभाग चिन्हित नावों के स्वामी व नाविकों के साथ सम्पर्क बनाये रखें। यदि किसी स्थल पर नाव लगाने की आवश्यकता है तो तत्काल/अविलम्ब नाव संचालन कराना सुनिश्चित करें, जिससे कि किसी प्रकार की कोई दुघर्टना घटित न होने पाये। उक्त के अतिरिक्त यदि नाव की आवश्यकता है तो तत्काल मांग प्रस्तुत करें।
रैपिड रेस्पांस टीम स्वास्थ्य विभाग एवं पशु पालन विभाग रैपिड रेस्पांस टीम को आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संसाधनों सहित तैयार रहें
सर्पदंश प्रायः नदी जलस्तर बढ़ने से सर्पदंश की घटनायें में अत्यधिक वृद्धि होती है, जिसके दृष्टिगत समस्त पीएचसी / सीएचसी पर एन्टी स्नेक वेनम की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, जिसका पर्यवेक्षण उपजिलाधिकारी स्वयं करें।राहत शिविर शासनादेश के अनुसार समुचित व्यवस्थाओं सहित राहत शिविर संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाये। साथ ही पशु राहत शिविर में पशु चारा आदि अन्य व्यवस्थायें भी सुनिश्चित कर ली जाये। राहत शिविर के नोडल अधिकारी संबंधित नायब तहसीलदार होंगे। अतएव उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य आवश्यक व्यवस्थायें कराना सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक दिवस बाढ़रोधी संबंधी किये जा रहे कार्यों से आपदा कार्यालय को लिखित रूप में अवगत करायें और साथ ही यह सुनिश्चित करें कि बाढ़/अतिवृष्टि के कारण यदि कहीं कोई क्षति होती है तो राज्य आपदा मोचक निधि के अनुसार अनुमन्य सहायता प्रभावित परिवार को नियमानुसार उपलब्ध करायी जाये। बैठक में एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य एसडीम खजनी शिवम सिंह एसडीएम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा एसडीएम बांसगांव प्रदीप सिंह एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *