अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष विभाग की जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में समिति के द्वारा आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का उच्चीकरण, ब्रांडिंग, औषधि की आपूर्ति, योग सत्रों का आयोजन, टेलीमेडिसिन के संचालन, योग प्रशिक्षक (महिला एवं पुरुष) की तैनाती, योग वैलनेस सेंटरों द्वारा योग विद्या के प्रचार प्रसार एवं योग वैलनेस सेंटर में योग प्रशिक्षक, योग सहायक की तैनाती, पार्कों में योग, जनपद अमेठी में संचालित 50 शैय्यायुक्त एकीकृत आयुष चिकित्सालय बेनीपुर के सफल संचालन हेतु दिशा निर्देश एवं जिन चिकित्सालयों हेतु भूमि अप्राप्त है उन दो चिकित्सालयों के भवन एवं बाउंड्रीवाल के निर्माण हेतु भूमि का पुनर्ग्रहण कराया जाना, निर्माणाधीन चिकित्सालयों के लिए संपर्क मार्ग का निर्माण, हेल्थ वेलनेस सेंटर एवं योग वेलनेस सेंटर पर कार्यरत योग प्रशिक्षक, अंशकालीन (पुरुष/महिला) एवं योग प्रशिक्षक, योग सहायक (संविदा) के मानदेय भुगतान, इंटरनेट एवं विद्युत संयोजन, हर्बल गार्डन का रखरखाव, सीएचओ को प्रोत्साहन राशि, मोबिलिटी सपोर्ट आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अब्दुल बारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी