ब्रेकिंग न्यूज
अमेठी : अयोध्या के पीठाधीश्वर रामानुजाचार्य ने किया विक्टोरिया लाइट का उद्घाटन।
रामानुजाचार्य ने किया विक्टोरिया लाइट का उद्घाटन अमृत कुण्ड वाशिनी माँ कालिकन धाम में लगी 50 लाइटेंभाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू, ग्राम प्रधान अशोक कुमार उपाध्याय रज्जू सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे अवधेश नारायण पाण्डेय ने लगवाई है लाइटेंअमेठीअमेठी के माँ कालिकन धाम रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा उठा है कोशलेश सदन अयोध्या के पीठाधीश्वर रामानुजाचार्य ने फीता काट कर 50 लाइटों का उद्घाटन किया।
माँ कालिकन धाम में लाइटों को अवधेश नारायण पांडेय निवासी पूरे जीवंधर भेंटुआ ने दान किया है। लाइटों को स्थापित करने का काम भौसिंह पुर के प्रधान अशोक कुमार उपाध्याय रज्जू और उनकी टीम ने किया कुल 50 लाइटें लगाई गई है। माँ कालिकन धाम में लाइटों का उद्घाटन अवधेश नारायण पाण्डेय के बाल सखा जगतगुरु कोशलेश सदन अयोध्या के पीठाधीश्वर रामानुजाचार्य ने किया।इस मौके पर प्रधान रज्जू उपाध्याय ने बताया कि अवधेश नारायण पाण्डेय के द्धारा ये लाइटें माँ कालिकन धाम के लिए भेंट की गयी थी जो पूरे क्षेत्र वासियों के सहयोग से स्थापित हो गयी है।रामानुजाचार्य ने लाइटों का उद्घाटन करने से पूर्व लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बचपन में अपने पिता की साइकिल पर बैठकर यहां आया था उसके बाद मुझे आने का अवसर नहीं मिला है माँ कालिकन धाम सुनता था पर मै यह भूल गया की ये कहा है आज मुझे यहां मां के दरबार में आने का मौका मिला मां के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।रामानुजाचार्य ने पूजन व फीता काटकर उद्घाटन की प्रक्रिया को संपन्न किया जिसमें उनका सहयोग माँ कालिकन धाम के पीठाधीश्वर श्री महराज ने किया।
माँ कालिकन धाम परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू, भौसिंह पुर के प्रधान अशोक कुमार उपाध्याय रज्जू,, प्रधान रिंकू सिंह, समाजसेवी डा अर्जुन पांडेय,यज्ञ नारायण उपाध्याय सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग व माँ के भक्त मौजूद रहे।
अमेठी से जिला संवाददाता प्रदीप सिंह की खास रिपोर्ट