Mon. Dec 23rd, 2024

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीवी मरीजों को पोषण किट का किया गया वितरण

By admin Jul 10, 2024

अमेठी। आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी निशा अनंत ने टीवी मरीजों को पोषण किट का वितरण किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी के टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत 2025 तक अमेठी के साथ ही देश को टीवी मुक्त बनाना है जिसके लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त मरीजों से उनका परिचय एवं हाल-चाल जाना एवं पोषण किट वितरित कर संतुलित आहार लेने के साथ ही आम जनमानस में जागरूकता करने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि टीवी के लक्षण जैसे दो सप्ताह से अधिक बुखार, खांसी, वजन कम, कमजोरी इत्यादि आने पर अपने नजदीकी अस्पताल में बलगम की जांच कराएं।

इसकी जांच व इलाज बिल्कुल मुफ्त है साथ ही लक्षण प्रतीत होने पर मास्क से अपना मुंह ढक कर रखें, साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें, खान-पान में पौष्टिक चीजें खाएं, धूम्रपान अल्कोहल इत्यादि जैसी चीजों से दूर रहने के साथ ही नियमित रूप से दी गई दवावों का सेवन करें। उन्होंने कहा कि संतुलित आहार लेने से शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है तथा संक्रमण होने का खतरा नहीं रहता। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि क्षय रोगियों को कार्ड उपलब्ध कराया जाता है जिससे वे कहीं भी अस्पताल में जाकर मुफ्त में दवा प्राप्त कर सकते हैं।

बताते चलें कि अमेठी महिला स्वैच्छिक सेवा समिति द्वारा जनपद के 20 टीवी मरीजों को गोद लिया गया है जिन्हें समिति द्वारा 6 माह तक पोषण किट उपलब्ध कराई जाएगी आज समिति द्वारा प्रथम माह की किट जिलाधिकारी महोदया के माध्यम से वितरित कराई गई है। कार्यक्रम के दौरान डीटीओ डॉ दीपक सिंह, अमेठी महिला स्वैच्छिक सेवा समिति की सचिव नीरज पांडे, प्रतिमा त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *