शिक्षा स्तर में सुधार के साथ साफ सफाई व बालिकाओं की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिए निर्देश।
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गौरीगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के नवीन शैक्षिक सत्र 2024-25 में नव प्रवेशित छात्राओं की जानकारी प्राप्त करते हुए वार्डेन से आए हुए कुल आवेदनों में कितनी बालिकाओं को प्रवेश दिया गया व शेष अन्य बालिकाओं द्वारा प्रवेश कहां लिया गया की जानकारी ली। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कक्षा 7 में अध्यनरत छात्राओं से संवाद करते हुए पढ़ाए जा रहे विषयों के बारे में जानकारी ली। छात्राओं से विज्ञान विषय पर सवाल पूछे एवं पीरियोडिक टेबल लगाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए तथा साथ ही साथ विद्यालय में कार्यरत विज्ञान विषय की अध्यापिका शालिनी सिंह से प्रश्नोत्तरी किया।
उसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 7 में ही अन्य बालिकाओं से विभिन्न विषयों के बारे में प्रश्न पूछे। उन्होंने विद्यालय परिसर में साफ सफाई, फायर किट को बदलने, वार्ड रोब के ऊपर रखें संगीत सामग्री यंत्र की साफ सफाई के साथ ही छात्राओं को उनको सिखाने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत उन्होंने विद्यालय में स्थित कंप्यूटर लैब का निरीक्षण किया गया जिसमें बच्चे कंप्यूटर पर संतोषजनक उत्तर दिये जिससे जिलाधिकारी महोदया ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया एवं साथ ही साथ छात्राओं के शत प्रतिशत ठहराव एवं निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन, आकर्षक विद्यालय परिसर का वातावरण बनाने, रिमेडियल क्लास चलते हुए शैक्षिक स्तर को अच्छा करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी