Mon. Dec 23rd, 2024

अमेठी में आकाशीय बिजली गिरने से हुई युवक की मौत खेत में काम करने गया था।

By admin Jul 11, 2024

खबर है उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले बुधवार शाम को बकरी चराने गया युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजन भादर सीएचसी पहुंचे। जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गौरीगंज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह पूरा मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गाजी पुर गांव का है। जहां आज शाम गांव का रहने वाला
20 वर्षीय युवक युवराज पाल पुत्र पृथ्वी पाल बकरी चराने खेतों की तरफ गया था। तभी अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवराज गम्भीर रूप से घायल हो गया। आस पास खेतों में मौजूद लोगों ने तुरन्त घटना की जानकारी परिजनों को दी।
जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और युवराज को लेकर भादर सीएचसी पहुंचे। जहां डाक्टरों ने युवराज को मृत घोषित कर दिया। युवराज की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गौरीगंज भेज दिया है।

अमेठी से जिला संवाददाता प्रदीप सिंह

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *