ब्रेकिंग अपडेट प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार एवं तेजतर्रार अन्तू थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में अंतू पुलिस को लगातार मिल रही है बड़ी कामयाबी पुलिस ने लाठी डंडा से मारपीट करने वाले अभियुक्तों को किया गिरफ्तार तेज तर्रार अंतू थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह के कुशल निर्देशन पर उप निरीक्षक किठावर चौकी प्रभारी शुभनाथ साहनी अपनी पुलिस टीम के साथ अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे उसी दौरान चौकी प्रभारी शुभनाथ साहनी को मुखबिर विशेष द्वारा सूचना प्राप्त हुई की धारा 115, 352, 351, 103 जैसी गंभीर धाराओं में फरार चल रहा अभियुक्त थाना क्षेत्र के रघना के पास खड़े हुए हैं चौकी प्रभारी शुभनाथ साहनी ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए अपनी पुलिस टीम के साथ सूचना स्थल पर पहुंचे तो अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस ने दौड़ाकर किया गिरफ्तार गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम 1 बुद्धि राम वर्मा पुत्र बैजनाथ वर्मा निवासी ग्राम छतरपुर रघना थाना अन्तू 2 प्रवेश सिंह पुत्र स्व तेज बहादुर सिंह निवासी ग्राम छतरपुर रघना थाना अन्तू 3 सुनीता वर्मा पुत्रीबुधीराम वर्मा निवासी ग्राम छतरपुर रघना घटना में प्रयुक्त लाठी डंडा को पुलिस ने बरामद करते हुए वांछित अभियुक्तों को न्याय लय में पेश कर जेल भेज दिया गया है अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु तेजतर्रार अन्तू थाना प्रभारी जितेंद्र के कुशल नेतृत्व में अन्तू थाना अंतर्गत किठावर चौकी प्रभारी शुभ नाथ साहनी के कुशल नेतृत्व में मय हमराह के द्वारा हत्या में अभियुक्त वांछित अभियुक्त कि गिरफ्तारी जिसमें अन्तू तेजतर्रार थाना प्रभारी जितेंद्र के लगातार कुशल कार्य के लिए अन्तू थाना क्षेत्र कि जनता अन्तू थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह कि कर रही है प्रशंसा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम अन्तू थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह किठावर चौकी प्रभारी शुभ नाथ साहनी हेड कांस्टेबल गोरेलाल पान्डे का० अंकित का० अवधेश यादव का० बुद्धिपाल सिंह उ०प०निरिक्षक जय किशन आदि है।
रणजीत प्रताप सिंह जिला क्राइम रिपोर्टर 24 न्यूज एचडी वायदा सच का जनपद प्रतापगढ़