मैनपुरी । ग्राम पंचायत सहन में ग्रामीण पर्यटन परियोजना में आजीविका मिशन के अंतर्गत समूहों की 32 महिलाओं को 6 दिवसीय सॉफ्ट टॉयज बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महिलाओं को अजिविका मिशन के अंतर्गत जोड़ने से स्वावलंबी बनाना एवं समाज में महिलाएं जो घर बैठी हुई है वह महिलाएं समूह के माध्यम से अपने घर की आजीविका का चला रहे हैं।
ग्राम प्रधान अनीता देवी ने कहा कि गांव में समूह के माध्यम से महिलाएं सरकार की योजना का लाभ उठा रही है तथा 6 दिवसीय सॉफ्ट टॉयज प्रशिक्षण में घर पर बैठकर सॉफ्ट टॉयज बनाकर रुपए कमा रहकर अपने घरों को चल रही हैं। ग्राम प्रधान ने कहा कि पंचायत में शासन के सहयोग से पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए शासन से धन भी आवंटित कर दिया गया है।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ
7300507250