अमेठी। सैनिक स्कूल अमेठी में 78वाॅ स्वतंत्रता दिवस समारोह दिनांक 15 अगस्त 2024 को बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कर्नल अजय कुमार सिंह कमांडिंग ऑफिसर एवं लेफ्टिनेंट कर्नल अरविन्द सिंह यादव प्रशासनिक अधिकारी 18 यूपी बटालियन एनसीसी प्रतापगढ़ एवं प्रिंसिपल सैनिक स्कूल अमेठी के द्वारा वॉर मेमोरियल पर पुष्प अर्पण के साथ हुआ।
इस अवसर पर झंडारोहण के बाद सैनिक स्कूल अमेठी के कैडेटों के द्वारा शानदार मार्च पास्ट, एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैनिक स्कूल अमेठी द्वारा आयोजित निबंध-लेखन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं स्वरचित देशभक्ति कविता पाठ में सैनिक स्कूल के कैडेटों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ एवं कैडेटों द्वारा तिरंगा रैली भी निकाली गई, जिसमें विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों की सहभागिता रही । रैली का उद्देश्य आम जन को तिरंगे के महत्व को समझने एवं सामाजिक दायित्व के निर्वहन के लिए जागरूक करना था।
अंत में कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या लेफ्टिनेंट कर्नल गीता महाडीक के संबोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए भविष्य के कर्णधार को उनके आचरण एवं व्यवहार को उत्तम रखने की एवं देशभक्ति के हित में सोचने एवं कार्य करने की सलाह दी।
प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी