Mon. Dec 23rd, 2024

15 अगस्त 2024 को 78वां स्वतंत्रता दिवस जनपद में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

By admin Aug 15, 2024

जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज में मा. राज्य मंत्री जी तथा कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीपीआरसी में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अमेठी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में विजेता 36 छात्र-छात्राओं को दी गई साइकिल।

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किया गया प्रतीकात्मक चेक व प्रमाण पत्र

लोकतंत्र रक्षक सेनानियों व उनके आश्रितों को किया गया सम्मानित

विभिन्न विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम

अमेठी। आज 15 अगस्त 2024 को 78वां स्वतंत्रता दिवस जनपद में हर्षोल्लास एवं पूर्ण गरिमामयी तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर सभी सरकारी/गैर सरकारी संस्थानों, शिक्षण संस्थानों पर ध्वजारोहण के साथ ही विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों को याद किया गया। आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज में मा. राज्य मंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश श्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी तथा कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी निशा अनंत ने ध्वजारोहण किया इसके उपरांत झंडा अभिवादन के साथ ही भावपूर्ण राष्ट्रगान का गायन किया गया तथा माननीय राज्य मंत्री जी द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जन सामान्य को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डीपीआरसी गौरीगंज में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं डीपीआरसी परिसर में मा. राज्य मंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसका माननीय राज्य मंत्री सहित सभी लोगों ने अवलोकन किया। इसके उपरांत मा. राज्य मंत्री जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग की छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मा. राज्य मंत्री जी ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा कला, सामान्य ज्ञान, भाषण, निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, पंचायत कल्याण कोष योजना के अंतर्गत 10 मृतक पंचायत प्रतिनिधियों के आश्रितों जिनमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को रुपए 10 लाख तथा सदस्य ग्राम पंचायत प्रतिनिधि को रुपए दो लाख का प्रतीकात्मक क्षेत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग के तीन एफपीओ लाइसेंस एवं तीन कस्टम हायरिंग सेंटर के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मा. राज्य मंत्री जी ने लोकतंत्र रक्षक सेनानियों व उनके आश्रितों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में आयोजित अमेठी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में विजेता 36 छात्र-छात्राओं को साइकिल व प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में मा. राज्य मंत्री जी ने बेसिक शिक्षा विभाग की त्रैमासिक ई मैगजीन का विमोचन किया। इस अवसर पर मा. राज्य मंत्री जी ने कहा कि आज 15 अगस्त को हम सब लोग स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं भारत को आजादी दिलाने में बहुत सारे लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी उसके बाद हमें यह आजादी मिली है आज का दिन आजादी दिलाने में शहीद हुए लोगों को नमन करने का दिन है उन्हें याद करने का दिन है। उन्होंने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी बच्चों द्वारा बहुत अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए इसके लिए उन्होंने सभी बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री जी का सपना है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है इसके लिए हम सभी को मिल जुल कर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई हैं जिनका लाभ हर जरूरतमंद व पात्र व्यक्ति को दिया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आजादी हमें कितनी मुश्किल से मिली है इसे संजोकर रखें अपने कार्य क्षेत्र में हमें एहसास होना चाहिए कि हम आजाद भारत के अंदर कार्य कर रहे हैं और हम अपने कार्य के माध्यम से इंसाफ करें, कोई भी ऐसा कृत्य ना करें जिससे किसी को पीड़ा हो। उन्होंने कहा कि हम जिस भी पद पर बैठे हैं उसे पर पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम, सात्विक श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, पीडी डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, डीपीआरओ मनोज त्यागी, बीएसए संजय तिवारी, डीआईओएस डॉ राजेश द्विवेदी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, लाभार्थीगण, छात्र-छात्राएं एवं जन सामान्य मौजूद रहे।

प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *