Mon. Dec 23rd, 2024

पी.डी.आर.डिजिटल स्कूल पर भासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद ने किया ध्वजारोहण किया

By admin Aug 17, 2024

चौरी चौरा (गोरखपुर) भारतीय सर्वजन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक निषाद जी दिनांक 15 अगस्त 2024 को प्रातः “प्रभावती देवी रामानंद डिजीटल स्कुल” खपरीयाभार चौरि चौरा में स्वतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजा रोहण किये, इस अवसर पर शहीद मेजर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की पत्नी श्रीमती अमरावती देवी व उनके पुत्र पुत्र उपस्थित रहे, इस अवसर पर स्कुल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 78 स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया श्री निषाद ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया, कहा छात्रों को मोबाईल टीवी से दूर रहते हुए पढ़ने लिखने पर ध्यान देना चाहिए श्री निषाद ने अपने मातृ भाषा हिंदी के साथ साथ अंर्तराष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर डा. राम प्रसाद निषाद, प्रभुदयाल निषाद, तहसील एडवोकेट श्रवण कुमार निषाद, भासपा जिलाध्यक्ष सुमित निषाद, डा. राजेश चौहान, गोरख प्रसाद यादव, विष्णु दयाल मद्देशिया, धनञ्जय साहनी, श्याम निषाद, बेचू प्रसाद निषाद, राजू मौर्या, ग्राम सभा बिलारी प्रधान मनोज कुमार यादव, ग्राम सभा खापरियाभार प्रधान उमेश यादव, हरिश्चन्द्र निषाद, पूर्व बीडीसी रामलखन निषाद, रंजीत यादव, उदित यादव, राकेश कुमार यादव, शिक्षकगण रामसूरत चौहान, कु. प्रियंका, सूरज गुप्ता, हैप्पी कुमार, सहाबुद्दीन, खुशबू यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

परमानंद दुबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *