Mon. Dec 23rd, 2024

इज्जत नगर रेल प्रबंधक ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया

By admin Aug 17, 2024

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल

बरेली । 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोड संख्या 4, इज्जतनगर में आयोजित भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंडल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों एवं नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम परिसर में आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसज्जित नवनिर्मित जिम का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक ने फलक का अनावरण एवं फीता काटकर किया। तत्पश्चात उन्होंने नरवाने, इज्जतनगर द्वारा संचालित स्कूलों के परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने देश की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं देशभक्तों को नमन किया। उन्होंने सीमा पर तैनात सेना एवं सुरक्षाबल के जवानों के पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की जो विषम परिस्थितियों में भी देेश की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने में अपना अक्षुण योगदान दे रहे हैं। स्वतंत्रता के पश्चात् देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं रेल परिवहन सुविधा के विकास में रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इज्जतनगर मंडल के 17 स्टेशनों को चयनित किया गया है, जहाँ आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं का विकास एवं विस्तार कार्य किया जा रहा है। इज्जतनगर, बरेली सिटी, उझानी तथा हाथरस सिटी रेलवे स्टेशनों पर यह कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

इज्जतनगर मंडल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान वितीय वर्ष में माह जुलाई, 2024 तक मंडल को रु. 213.62 करोड़ का रेल राजस्व प्राप्त हो चुका है। मंडल द्वारा प्रदान की जा रही रेल परिवहन सुविधा के प्रति रेल यात्रियों के बीच विश्वास सुदृढ़ हुआ है। जिसके परिणामस्वरुप माह जुलाई, 2024 के अंत तक 22.49 मिलियन यात्रियों का परिवहन किया गया। इसी प्रकार इस वितीय वर्ष के माह जुलाई के अंत तक मंडल का लदान 0.548 मिलियन टन रहा जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 14.6 प्रतिशत अधिक है। मंडल का समयपालन माह जुलाई, 2024 तक 94.70 प्रतिशत रहा।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो), इज्जतनगर द्वारा संचालित गीतांजल प्राइमरी स्कूल, गीतांजली जूनियर हाई स्कूल, माॅडर्न जूनियर हाई स्कूल तथा केन्द्रीय विद्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगाभ्यास एवं पीटी शो की भव्य प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। ताइक्वांडो के बच्चों ने जान हथेली पर रखकर अद्भुत करतब दिखाकर उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया।

रोड संख्या 4 पर स्थित स्काउट कुटीर में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड, इज्जतनगर द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् स्काउट एवं गाइड सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जो देशभक्ति, देश की संस्कृति से परिपूर्ण रही। जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की।

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मैत्री सामुदायिक केंद्र, इज्जतनगर के प्रेक्षागृह में नरवो, इज्जतनगर द्वारा संचालित स्कूल के बच्चों, स्काउट-गाइड के सदस्यों, केंद्रीय विद्यालय एन.ई.आर. के बच्चों तथा रेल कर्मियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अगुंतकों के मस्तिष्क पटल पर अमिट छाप छोड़ी।

परमानंद दूबे मंडल ब्यूरो चीफ गोरखपुर

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *