Fri. Dec 20th, 2024

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लखपति सीआरपी एवं लखपति दीदी के सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

By admin Aug 25, 2024

मा. प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा जलगांव महाराष्ट्र से लखपति सी0आर0पी0 एवं लखपति दीदी के सम्मेलन एवं संवाद कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सहित सभी ब्लाकों तथा 52 सीएलएफ स्थानों पर किया गया सजीव प्रसारण

कलेक्ट्रेट सभागार में लखपति दीदियों को मुख्य विकास अधिकारी ने दिया सम्मान पत्र एवं समूह को वितरित किया डेमों चेक।

अमेठी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट सभागार में लखपति दीदी एवं लखपति सीआरपी के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा जलगांव महाराष्ट्र में आयोजित लखपति सीआरपी एवं लखपति दीदी के सम्मेलन एवं संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया जिसे उपस्थित समूह की महिलाओं ने देखा एवं सुना।

इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम जनपद के सभी विकासखंडों एवं 52 सीएलएफ स्थानों पर किया गया जहां पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने 42 लखपति दीदी एवं 8 सीआरपी दीदियों को सम्मान पत्र वितरित किया इसके साथ ही तीन स्वयं सहायता समूहों को रुपए 6-6 लाख का सीसीएल, एक समूह को रुपए 30000 का रिवाल्विंग फंड तथा एक समूह को रुपए डेढ़ लाख का सीआईएफ फंड का डेमो चेक वितरित किया। इसके साथ ही जनपद में कुल 2538 लखपति दीदियों एवं 243 सीआरपी दीदियों को सम्मान पत्र दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित समूह की महिलाओं से कहा कि सरकार द्वारा आप लोगों को समूह के माध्यम से यह धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है इससे आप स्वरोजगार करें और अपनी आय को बढ़ाएं। इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, डीसी मनरेगा शेर बहादुर सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *