72 शिकायतों में 7 का हुआ मौके पर नस्तारण
मैनपुरी 17 अगस्त, 2024- संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील करहल में जन-शिकायतें सुनने के दौरान जब जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के सम्मुख नगला टांक नि. विपन कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत के मंदिर परिसर की भूमि को भू-माफियाओं के साथ मिलकर ग्राम प्रधान द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जे में ले लिया है, तहसीलदार न्यायालय के बेदखली के आदेश के बावजूद भी अनाधिकृत कब्जा नहीं हटाया गया है, जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, थानाध्यक्ष करहल को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस, राजस्व की टीम आज ही मौके पर जाकर शिकायत की जांच करें, किसी के द्वारा सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जा किया गया हो तो तत्काल कब्जा हटवाकर कब्जा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने आसंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बार-बार निर्देशों के बाद भी सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जों की शिकायत प्राप्त हो रही है, उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बार-बार निर्देशों के बाद भी लेखपालों के पास अपने-अपने क्षेत्र के भूमि विवाद संबंधी रजिस्टर अद्यावधिक नहीं है, लेखपाल तत्काल अपने क्षेत्र का भूमि विवाद संबंधी रजिस्टर तैयार करें और जहां भी अनाधिकृत कब्जे हैं, उन्हें पुलिस के साथ मौके पर जाकर तत्काल हटवाया जाए, एक बार कब्जा हटवाने, पक्की पैमाइश के बाद यदि किसी के द्वारा पुनः कब्जा किया जाए तो उसके विरुद्ध भू-माफिया के तहत सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्यवाही की जाए।
श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जन-शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहे, प्रत्येक शिकायत का प्रभावी निराकरण समयबद्ध ढंग से किया जाए, जन समस्याओं के निदान में जिला स्तरीय अधिकारी अधीनस्थों पर निर्भर न रहें बल्कि स्वयं शिकायतकर्ता से वार्ता कर समस्या का समाधान करायें, यथा संभव मौके पर जाकर स्थिति को देखने के उपरांत ही निराकरण, निस्तारण आख्या भेजें, किसी भी फरियादी को अपनी शिकायत लेकर पुनः न आना पड़े, सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि भूमि पर अनाधिकृत कब्जों की शिकायतें निरतंर मिल रही है, अधिकांश शिकायतें जबरन कब्जों की आ रही हैं, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक पुलिस के साथ मौके पर जाकर अनाधिकृत कब्जों से सम्बन्धित शिकायतों का निराकरण करें, कहीं भी अनाधिकृत कब्जे न रहे, सुनिश्चित किया जाये। उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सुनिश्चित करें, कहीं भी सार्वजनिक भूमि यथा चकरोड, तालाब, विद्यालय की भूमि, मरघट, खलिहान की भूमि पर कब्जा न रहे भूमि संबंधी विवादों की शिकायतों पर संबंधित थाने से पुलिस, राजस्व की टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाए, पैमाइश के प्रकरण में यदि किसी के द्वारा व्यवधान पैदा किया जाये तो उसे भारी मुचलके में पाबंद किया जाए।
आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील करहल के दूर-दराज ग्रामीण अंचलों से आए 72 फरियादियों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किए, जिसमें से 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर फरियादियों को तत्काल राहत प्रदान की, सैयदपुर नि. गिरजा देवी ने भूमि गाटा संख्या-57 अ, 57 ब पर विपक्षीगणों द्वारा खड़ी फसल को जोते जाने, ग्राम मॉसरपुर नि. विजय सिंह ने ग्राम समाज की भूमि संख्या-34/7 में विपक्षीगणों द्वारा अनाधिकृत रूप से किये गये कब्जे को हटवाने, मु. काजी नि. अवधेश दुबे ने मंदिर बाग वृन्दावन धाम में जल-भराव की समस्या से निजात दिलाने एवं सौन्दर्यीकरण कराये जाने, कुर्रा जरावन नि. जवाहरलाल ने अपनी पत्नी, पुत्र के द्वारा उत्पीड़न के चलते अपनी पत्नी, पुत्र को चल-अचल सम्पत्ति से बेदखल किये जाने, ग्राम सहन नि. बृजेन्द्र सिंह ने तालाब पर किये गये अवैध कब्जे को हटवाने, इटावा वाईपास रोड नि. निशा उर्फ लिली ने परिवार रजिस्टर में अपना नाम अंकित कराये जाने, नगला अनूप नि. कर्मवीर ने भूमि पर भू-माफिया अर्पित कुमार उर्फ गुलशन द्वारा किये गये जबरिया कब्जा करने के उद्देश्य से नींव भरवाने के लिए डलवाई गयी ईंटों को हटवाने, ग्राम तखरऊ नि. सुनीता देवी ने भूमि खाता-139 से लेखपाल द्वारा फर्जी तरीके से दर्ज नाम अभयराम, गोरेलाल को हटवाकर निरस्त कराये जाने, ग्राम बॉसक नि. तेजसिंह ने भूमि गाटा संख्या-788 घ पर सहीं अंश एवं रकवा दर्ज कराये जाने की मांग अपने शिकायती र्प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को पृष्ठाकिंत कर निर्धारित समय सीमा में निस्तारण हेतु उपलब्ध कराया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार, उप जिलाधिकारी करहल नीजर कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उपायुक्त मनरेगा श्वेतांक पाण्डेय, उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी महेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण ए.के अरूण, तहसीलदार करहल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
सायमुल हसन एडिटर इन चीफ
7300507250