Mon. Dec 23rd, 2024

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा विकासखंड भादर में किया गया दिव्यांगजन चिन्हांकन कैम्प का आयोजन

By admin Sep 5, 2024

चिन्हांकन कैम्प में विभिन्न योजनाओं में कुल 45 दिव्यांग जनों को किया गया चिन्हित

अमेठी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद के दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु आज विकासखण्ड परिसर भादर में चिन्हांकन कैम्प का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त कैम्प में दिव्यांगजन की सहायता हेतु सभी प्रकार के कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण (ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, हेयरिंगएड (सुनने की मशीन), वाकिंग स्टिक, स्मार्ट केन (अंध छड़ी) दृष्टिबाधित के लिए, यूडीआईडी कार्ड बनाने तथा पेंशन उपलब्ध कराने हेतु 45 दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया, जिसमें 14 ट्राईसाईकिल, 03 व्हीलचेयर, 01 कान की मशीन, 01 बैशाखी, 12 यूडीआईडी कार्ड बनाने एवं 07 पेंशन के लिए चिन्हित किया गया। इस क्रम उन्होंने चिन्हांकन कैम्प के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी निर्धारित तिथियों में क्रमशः विकासखंड जगदीशपुर में 05 सितम्बर, विकासखंड गौरीगंज में 06 सितम्बर, विकासखंड तिलोई में 10 सितम्बर, विकासखंड मुसाफिरखाना में 11 सितम्बर तथा विकासखंड अमेठी में 12 सितम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे से अपराहन 4 बजे तक चिन्हांकन कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी दिव्यांगजन अपने आवश्यक अभिलेख क्रमशः दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति, एक फोटो, उपकरण प्राप्त करने हेतु डॉक्टर की संस्तुति (प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से) अभिलेख सहित निर्धारित तिथियां में अपना चिन्हांकन अवश्य कराएं, ताकि उनकी आवश्यकता के अनुसार उपकरण उपलब्ध कराए जा सके।

प्रदीप सिंह जिला संवाददाता अमेठी

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *