कासिमाबाद/ गाजीपुर । कोतवाली पुलिस द्वारा न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर व प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय मऊ द्वारा जारी किये गये NBW के वांछित अभियुक्त गण के न्यायालय में उपस्थित न होने पर धरपकड़ हेतु अभियान चला कर NBW वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। पुलिस ने सोमवार को जनार्दन राजभर पुत्र धीरजा राजभर, छोटेलाल राजभर पुत्र धीरजा राजभर, सुभाष राजभर पुत्र गिरजा राजभर निवासी गंण महादेवा थाना कासिमाबाद एवं चन्द्रेश पुत्र केदार राजभर निवासी दुधौड़ा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 राकेश कुमार मिश्र, हे0का0 राजकुमार साहनी, का0 चंचल कुमार, का0 अनुराग वर्मा, का0 पंकज भारतीय शामिल रहे।
आशिष गुप्ता सहायक ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर
24 NEWS HD (Wayda such ka )