मीरजापुर : कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर 16 सितंबर को स्कूटी से जा रही महिला का पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाश ने बैग छीन कर फरार हो गया।बैग छिनने के कारण महिला सड़क पर गिर गयी।पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद।आस आपस के CCTV कैमरे की जांच की तो घटना का पूरा वीडियो सामने आ गया।जिसमें बदमाश महिला से बैग की छिनैती कर रहा है। CCTV वीडियो के आधार पर बदमाश की पहचान विकास हेला के तौर पर हुई।आज पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि वह विंध्याचल में छिनैती की वारदात को अंजाम देने जा रहा है।पुलिस घेरेबंदी के बाद कटरा कोतवाली क्षेत्र के ओझलापुल के पास मुठभेड़ हुई।जिसमे बदमाश विकास हेला मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया।
मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी थी।उसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह का कहना है कि इनामिया बदमाश है इससे पहले भी वारदात को अंजाम दिया जिसमें जेल गया था।जेल से बाहर निकलने के बाद फिर छिनैती की घटना को अंजाम दिया। अपर जिला पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह मिर्ज़ापुर बोले (महिला के साथ एक बैग छिनैती की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच की गयी तो पता चला कि यह विकास हेला है इससे पहले भी कटरा क्षेत्र में छिनैती किया था।जिसमे जेल गया था।जेल से बाहर निकले के बाद यह फिर घटना किया। सूचना मिली तो पुलिस ने घेरेबंदी किया जिसमें यह गिरफ्तार हुआ है।
रवि शंकर ब्यूरो चीफ मीरजापुर