ब्रेकिंग न्यूज़
खबर उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से
खबरें उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से जहां पर जनपद अमेठी अंतर्गत धना पुर के पास गंगा स्नान करके वापस लौट रही डाला गाड़ी पलट जाने से लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिसको एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी लाया गया। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। हादसे में घायल लोगों को भर्ती करके उनका उपचार किया जा रहा है।किरण देवी पत्नी संतोष यादव उम्र 60 वर्ष , निवासी परसावां सरोज देवी पत्नी राम पदारत उम्र 36 वर्ष, कौशल्या प्रजापति पत्नी बैजनाथ प्रजापति उम्र 38 वर्ष, गड़ाऊ पत्नी राजकुमार कश्यप उम्र 40 वर्ष, शीला देवी कश्यप पत्नी जय लाल उम्र 55 वर्ष, राधा पत्नी ग्राम कृपाल उम्र 50 वर्ष निवासी परसावां शिवा अमेठी मोहिनी उम्र 20 वर्ष डाला गाड़ी में सवार थे जिनको चोटे आई है। परसावां से एक डाला गाड़ी गंगा स्नान कराने लेकर गई थी जब गंगा स्नान करके वापस घर लौट रहे थे तभी रास्ते में डाला गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिससे उसमे सवार लोग घायल हो गए। जिसको एंबुलेंस कि सहायता से सीएचसी अमेठी ले जाया गया।
अमेठी से जिला संवाददाता प्रदीप सिंह की रिपोर्ट