Mon. Apr 14th, 2025

प्रतापगढ़ में आसमान में बरसी मौत विद्युत लाइन टूटने से कांस्टेबल शिवम कनौजिया की मौत

By admin Sep 29, 2024

ब्रेकिंग अपडेट प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ में आसमान से बरसी मौत बारिश होने के चलते विद्युत तार टूटने से पुलिसकर्मी की हुई मौत प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में विद्युत तार टूटने से कांस्टेबल शिवम कनौजिया की हुई मौत करंट लगने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार घायल आरक्षी को लेकर पहुंचे मेडिकल कॉलेज जहां पर डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया।

मृतक सिपाही को नम आंखों से एसपी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सलामी दी मृतक सिपाही का पार्थिक शरीर उसके पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया बारिश ने पुलिसकर्मी की ले ली जान सिपाही की मृत्यु के बाद पूरे जिले में दुख एवं शोक की लहर दौड़ रही है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार व शहर कोतवाल अर्जुन सिंह ने मृतक के पार्थिक शरीर को दिया कंधा एसपी व अन्य पुलिस कर्मी की आंखें हुई नम।

रणजीत प्रताप सिंह जिला क्राइम रिपोर्टर

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *