Mon. Dec 23rd, 2024

डबल मर्डर पर मचा बवाल … सूरजपुर कोतवाली थाना प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की नृशंस हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने आग के हवाले किया आरोपी का घर…..एसडीएम पर हमला

By admin Oct 15, 2024

मृतक

VIKASH KUMAR BAGHEL CHHATTISGRAH

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या ने पूरे सूरजपुर शहर को ही नहीं पुरे छत्तीसगढ़ क़ो झकझोर कर रख दिया है। हत्या के विरोध में गुस्साई जनता सड़कों पर उतर आई और नगर बंद का ऐलान कर दिया है । भीड़ के आक्रोश का शिकार कुख्यात बदमाश कुलदीप साहू का घर बना, जिसे लोगों ने आग के हवाले कर दिया।

आरोपी

घटना की जानकारी मिलते ही फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित लोगों ने आग बुझाने से रोक दिया। इस बीच स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंचे सूरजपुर एसडीएम पर भी भीड़ ने हमला कर दिया, जिससे उन्हें भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर के एसडीएम मौके पर पहुंचे और भीड़ से आग बुझाने की अपील की। लेकिन जनता का गुस्सा इतना था कि उन्होंने सूरजपुर एसडीएम पर हमला कर दिया और उन्हें भीड़ नें पीटने लगा। किसी तरह सूरजपुर एसडीएम साहब अपनी जान बचाकर पुलिस स्टेशन तक पहुंचे और अपनी जान बचाई ।घटना रविवार रात की है जब तालिब शेख ड्यूटी पर थे। घर लौटने पर उन्होंने पाया कि उनकी पत्नी मेहू फैज (38 वर्ष) और बेटी आलिया शेख (12 वर्ष) घर में नहीं थीं, जबकि घर में खून के छींटे चारों ओर फैले थे। उन्होंने तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और उनकी खोजबीन शुरू की गई।सोमवार सुबह, दोनों के शव सूरजपुर से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम पीढ़ा के पास नालीनुमा गड्ढे में मिले। पत्नी का शव एक ओर और बेटी का शव दूसरी ओर अर्द्धनग्न अवस्था में पाया गया।पुलिस जांच में पता चला कि कुलदीप साहू, सूरजपुर का कुख्यात बदमाश, इस डबल मर्डर के पीछे है। कुछ समय पहले एक अन्य पुलिसकर्मी पर गरम तेल फेंकने की घटना के बाद पुलिस उसकी तलाश में थी, जिसमें तालिब शेख भी शामिल थे। कुलदीप साहू ने बदला लेने के इरादे से तालिब शेख के घर में घुसकर पत्नी और बेटी की हत्या की। बाद में उसने उनके शवों को अपनी गाड़ी में डालकर ग्राम पीढ़ा में फेंक दिया।हत्या की यह घटना शहर में भय और आक्रोश का माहौल बना रही है। पुलिस स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रही है, लेकिन शहर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। अधिकारियों ने मामले की जांच तेज कर दी है और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। आरोपी कुलदीप साहू अभी फरार चल रहा है।

By admin

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *