गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया के निर्देश पर गाज़ीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 6 अक्टूबर 2024 को प्लेटफार्म नंबर 04 पर लूट के प्रयास के दौरान स्वेच्छा से उपहत करने वाले तीन अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस घटना में चंद्रभान कश्यप, निवासी ग्राम डिलिया, को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। बाद में, दो अन्य वांछित अभियुक्तों प्रीतम कुमार और मयंक कुमार को 15 अक्टूबर 2024 को रेलवे क्रॉसिंग फत्तेहपुर के पास गिरफ्तार किया गया। इन्हें न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तारी की कार्रवाई में जीआरपी गाज़ीपुर सिटी के थानाध्यक्ष राज कुमार, उप निरीक्षक राजकुमार यादव, मो. आरिध और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण लगाने में मदद मिलेगी।
आशिष गुप्ता सहायक ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर 24 NEWS HD (Wayda such ka) 📲9415 566 834